Best Hindi Status
जहाँ रहेगा वहाँ रौशनी लुटाएगा , किसी चिराग़ का अपना मकान नहीं होता हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे, पर मैं अब पुराने पते पर नहीं रहता कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म , मैं किसी का बुरा ना करुँ ये मेरा धर्म मौत सबको आती है पर जीना सबको नहीं आता दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ , राख के नीचे अकसर आग दबी होती है इलायची के दानों सा है मुकद्दर मेरा , महक उतनी ही बिखरी जितने पिस्ते गए समय और समझ खुशकिस्मत वालों को ही इकठी मिलती है , वरना जब समय होता है तो समझ नहीं होती और जब समझ आती है तब समय नहीं होता ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए More best hindi status for whatsapp and facebook: सामने जो है , उसे लोग बुरा कहता है और जो दिखाई नहीं देता लोग उसे खुदा कहता हैं खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे …… दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है, हमारे गहरे ज़ख्म की कहीं चर्चा तक नहीं तन्हाई का दर्द धोखे से ज्यादा बड़ा होता है ….. धोखा उसके बगैर जीना सिखा देता है , लेकिन तन्हाई उसकी यादों में जीना सीखा देती है...